सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप में बग के कारण आपके द्वारा भेजे गए मैसेज में छे’ड़छाड़ हो सकती है और है’कर्स उसे अपने हिसाब से बदल सकता है। इसकी जानकारी अमेरिकी सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट ने दी है। फर्म ने इस टूल को अमेरिका के लास वेगास में चल रहे ब्लैक हाट नाम के साइबर सिक्युरिटी कॉन्फ्रेंस में प्रेक्टिकल करके दिखाया।

कंपनी का कहना है कि यह टूल व्हाट्सएप के कोट रिप्लाई के दौरान काम करता है और रिप्लाई के दौरान ही वास्तविक मैसेज में हेरफेर की जा सकती है।