एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक एपल डिवाइसेज की फेस आईडी फीचर में बड़ा ब’ग है जिसके कारण एपल की फेस आईडी को काला टेप और चश्मे की मदद से अनलॉक किया जा सकता है।
चीन की रिसर्च कंपनी टेनसेंट के रिसर्चर्स ने ब्लैक हेट सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान एपल के फेस आईडी फीचर में मौजूद बग का लाइव डेमो दिखाया। शोधकर्ताओं के मुताबिक महज 120 सेकेंड में आईफोन को है’क किया जा सकता है।
रिसर्चर्स की टीम ने एपल की फेस आईडी के लॉक को तोड़ने के लिए ‘लाइवनेस’ ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल किया।
