#HAFIZGANJ #UP #INDIA : उत्तर प्रदेश में दु’ष्कर्म के प्र’यास में अ’सफल होने के बाद एक महिला को आग के ह’वाले करने से जुड़े मा’मले में एक 25 वषीर्य व्यक्ति के खिलाफ मा’मला द’र्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को हरकिशनपुर गांव के एक निवासी के खिलाफ अपने बड़े भाई की पत्नी की ह’त्या करने के प्र’यास के आ’रोप में मा’मला द’र्ज किया है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, यह घट’ना 11 जून की है, चूं’कि महिला गं’भीर रूप से घा’यल थी, इस वजह से वह अपना ब’यान द’र्ज नहीं करा पाई थी, इसलिए अप’राध के दो महीने बाद मा’मला द’र्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, महिला ने ब’यान दिया कि दु’ष्कर्म का प्र’यास करने के बाद अ’सफल होने पर उसके देवर ने उस पर के’रोसिन छिड़क कर आग लगा दी।

80 प्रतिशत से अधिक ज’ख्मी महिला का बरेली के एक अस्पताल में इ’लाज चल रहा है। पी’ड़िता के भाई ने बताया, “मेरी बहन की हा’लत में सु’धार हो रहा है। ज’लने के बाद प’हली बार उसने घटना के बारे में हमें बताया।”
हफीजगंज शहर निवासी पी’ड़िता के भाई ने नेउरिया पुलिस स्टेशन में दी गई अपनी लिखित शि’कायत में कहा, “मई 2016 में उसकी शादी के बाद से ही मेरी बहन अपने देवर के इ’रादों से आ’शंकित थी और जब उसने अपने पति को इस बारे में बताया तो उसने उसे ही डां’टकर चुप क’रा दिया। दु’ष्कर्म में अ’सफल होने पर उसके देवर ने अपने परिवार के सदस्यों के सह’योग से मेरी बहन पर मि’ट्टी का तेल डा’लकर आ’ग ल’गा दी।”

नेउरिया पुलिस स्टेशन के एसएचओ बिरजा राम ने कहा कि आ’रोपी पर भारतीय दंड संहिता (आई’पीसी) की धा’रा 307 (ह’त्या का प्र’यास) के तहत मा’मला द’र्ज किया गया है और जल्द ही उसे गिर’फ्तार कर लिया जाएगा।