#DELHI #BOLLYWOOD #ENTERTAINMENT हिंदी सिनमा की अदाकारा प्रियंका चोपड़ा कुछ वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस उनके एक ट्वीट को लेकर उनपर नि’शाना सा’धने की कोशिश की थी।
प्रियंका ने अपने जवाब से उस एक्ट्रेस का मुंह बंद कर दिया था। ऐसे में अब उस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ट्वीट किया है। लॉस एंजेलिस में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान एक्ट्रेस आयशा मलिका प्रियंका चोपड़ा पर चि’ल्ला पड़ी थीं। ऐसे में अब आयशा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किए हैं।

आयशा ने लिखा- ‘प्रियंका चोपड़ा पर चि’ल्लाने वाली वह लड़की मैं ही हूं। उनके मुंह से यह सुनना बहुत मु’श्किल रहा कि हम पड़ोसी हैं और हमें एक-दूसरे को प्यार करना चाहिए। आपको यह सलाह आपके प्रधानमंत्री को देनी चाहिए। भारत और पाकिस्तान दोनों ख’तरे में हैं। उन्होंने न्यूक्लियर यु’द्ध के पक्ष में ट्वीट किया है।’
इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में आयाशा ने लिखा- ‘यह मुझे उस दौर में ले गया जब मैं ब्लैक’आउट के कारण अपने परिवार से बात नहीं कर पाई थी, मैं डरी और घबराई हुई थी। उन्होंने इस पूरे नरेटिव को घुमा दिया और मुझे बु’रे तौर पर पेश किया। यूनाइटेड नेशन के एंबेस्डर को यह शोभा नहीं देता।’