#BIHAR पूरे बिहार में पूर्ण श’राबबं’दी लागू है. इसके बावजूद लोग इस कानून की स’रेआम ध’ज्जियां उ’ड़ा रहे हैं. ऐसा ही नजारा आज गया में देखने को मिला. श’राब में न’शे एक व्यक्ति स’रेआम गा’ली-गलौ’ज करता रहा. लोग आते जाते रहे.
कई पुलिसवाले भी वहाँ से गुजर गए. लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. वह पैसे लेकर श’राब बेचने का आ’रोप लगाता रहा. लेकिन लोग त’माशबीन होकर त’माशा देखते रहे. वह बिहार के मुख्यमंत्री को भी ख’री-खो’टी सुनाता रहा. यह पूरा माजरा गया शहर के मा’ड़ नपुर चौराहा पर का है ,
जहां बीच सड़क पर खड़ा होकर न’शे की हा’लत में एक श’राबी नीतीश कुमार के श’राब बं’दी कानून और वार्ड काउंसलर द्वारा विभिन्न योजनाओं में कमाई की पो’ल खोल रहा है. श’राबी चि’ल्ला चि’ल्ला कर बोल रहा है कि नीतीश कुमार ने शरा’बबं’दी कर पुलिस और भ्र’ष्ट लोगों की कमाई बढ़ा दी है.


Input: News 4 Nation