#Rohtaas #Bihar कहते हैं कि अगर इंसान में हौसला हो तो वो पहाड़ का भी सीना ची’र के रख दे. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बिहार के कुछ युवाओं ने. रोहतास जिला के तिलौथू के युवाओं ने गया के दशरथ मांझी से प्रेरणा लेकर न सिर्फ पहाड़ को का’टा बल्कि 2 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क बना डाली.
हाथों में कु’दाल और फा’वड़ा लिए ये युवा नई कहानी लिख रहे हैं.रोहतास में तिलौथू के पास कैमूर पहाड़ी पर सदियों से पूजा जाने वाला ‘तुतुला भवानी’ मंदिर है, जहां पहुंचने का रास्ता काफी दु’र्गम था. तीन पहाड़ी नदियों को पार करने के बाद जंगली रास्तों से लोग वहां पहुंच पाते थे.
इस दौ’रान हा’दसे भी होते थे लेकिन यहां की युवाओं ने जब गया के माउंटेन मैन यानि दशरथ मांझी की कहानियां सुनीं तो इन लोगों में भी हौसला आया.
हा’दसों से लिया प्रण और माउंटेन मैन को किया याद
‘तुतला भवानी’ मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ लगातार हो रहे हा’दसों से सबक लेकर युवाओं ने प्र’ण लिया कि वो लोग भी दशरथ मांझी की तरह पहाड़ को का’ट देंगे. प्रेरणा लेकर गांव के युवाओं ने हाथ से हाथ बढ़ाया और पहाड़ के किनारे को का’ट-का’ट कर दो किलोमीटर लंबी पथरीली सड़क हाथों से बना डा’ला.
ग्रामीण शशि रंजन सिंह, उपेंद्र सिंह कहते हैं कि उन लोगों ने जब दशरथ मांझी की कहानी सुनी तो प्रेरणा जागी कि जब एक दशरथ मांझी अकेले पहाड़ का’ट सकता है तो हमलोग तो दर्जनों युवाओं की टीम है तो हमलोग ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं. वन विभाग के लोगों को जब पता चला तो इन लोगों ने इस पर थोड़ी देर के लिए रो’क लगवा दी. श’र्त थी कि कोई भी मशीन का उपयोग नहीं करना है.


Input: News 18