#Khagaria #Bihar बिहार में एकतरफा प्यार (Love Affair) करने वाले सनकी आशिक ने एक लड़की की घर में घु’सकर ह’त्या (M’urder) कर दी. माम’ला खगड़िया (Khagaria) जिले का है जहां के चौथम था’ना के पहाड़पुर गांव में यह घ’टना हुई. जानकारी के मुताबिक, गांव में रहने वाले एक सनकी युवक को उसी गांव की एक लड़की से एकतरफा (One Sided Love) प्यार था.एकतरफा प्यार के बाद आ’रोपी लड़की के परिवार पर जबरन शादी करने का द’बाव बनाने लगा. जब लड़की और उसके परिवारवाले शादी को लेकर तैयार नहीं हुए तो आरोपी ने लड़की के घर में घु’सकर उसे गो’ली मा’र दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई.
जे’ल से छू’टकर आया था आ’रोपी
ह’त्या की इस घ’टना को अं’जाम देने के बाद आ’रोपी गांव छो’ड़कर भा’ग खड़ा हुआ. मा’मले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घ’टनास्थल पर पहुंची. पुलिस युवक की गि’रफ्तारी के लिए छा’पेमा’री कर रही है. लड़की के पिता ने बताया कि आ’रोपी गांव का ही एक लड़का है. उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले ही सरकारी योजना के गबन के मा’मले में जे’ल से छू’टकर आया था.

जेल से आने के बाद आ’रोपी युवक लगातार लड़की के परिवार पर शादी का द’बाव बना रहा था. आ’रोपी ने पी’ड़ित पिता की बेटी के फोटो को अपने साथ जो’ड़कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया और यह साबित करने लगा कि वह उसका प्रे’मी है. इसी तस्वीर के बहाने वह लड़की के पूरे परिवार को ब्लैक’मेल करने लगा और जबरन शादी करने के लिए द’बाव बनाया. मा’मले की जां’च के लिए पहुंची पुलिस ने घट’नाक्रम की जां’च के बाद जल्द ही कार्र’वाई और आ’रोपी की गिर’फ्तारी की बात कही है.
