इन दिनों एक बाबा का महिला के साथ अ’श्लील वीडियो और एक मैसेज वायरल हो रहा है। हालांकि, वह बाबा और महिला कौन है, अभी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस इस मा’मले में शि’कायत मिलने का इंतजार कर रही है।
ग्रामीणों ने पंचायत की : गांव के सरंपच ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। गांव के आश्रम में गौशाला है, यहां गायों का ख्याल रखने के लिए बुधवार को पंचायत हुई और अब गांव के लोगों द्वारा गायों का ख्याल रखा जाएगा। हालांकि, जो वीडियो वायरल हुआ है, वह उन तक पहुंचा है। उसमें कौन है, उसके बारे में पता नहीं। अगर पुलिस को मदद की जरूरत होगी, तो वह सहयोग के लिए तैयार हैं।
लड़की ने आ’रोप लगाया : दो अ’श्लील वीडियो बुधवार को वायरल हुए। इनमें बाबा अलग-अलग महिलाओं और लड़कियों के साथ आ’पत्तिजनक स्थि’ति में दिखाई दे रहा है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें गु’मनाम लड़की ने एक बाबा पर यौ’नाचार का आ’रोप लगाया है।
”एक वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन पुलिस को कोई शि’कायत नहीं मिली है। अगर शि’कायत मिलती है तो का’र्रवाई की जाएगी।”- वीर सिंह, एसीपी, पटौदी
