सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) दिसंबर में सीटेट यानी सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट जारी करेगा। एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 8 दिसंबर को आयोजित होगी। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित जानकारी जैसे- जरूरी योग्यता, परीक्षा शुल्क, शहर की जानकारी, पाठ्यक्रम, भाषाएं और जरूरी तिथियां आदि सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
उम्मीदवार ध्यान दें कि ये जानकारी 19 अगस्त को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

110 शहरों में 20 भाषाओं में यह परीक्षा आयोजित होगी।
उम्मीदवार 19 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर है।
आवेदन फीस की अंतिम तिथि 23 सितंबर है।
परीक्षा की तिथि 8 दिसंबर है।
पास होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 60 फीसदी अंक लाने अनिवार्य हैं।
SSC, ST, OBC, दिव्यांग के लिए 5 अंको की छूट दी गई है।
पास सर्टिफिकेट 7 सालों के लिए मान्य है।