#Bhagalpur #Bihar भागलपुर के साहेबगंज स्थित बाबा भू’तनाथ मंदिर में पूर्णिमा के दिन शाम में अ’जीबोगरीब वाकया देखने को मिला। दरअसल मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा के श्रृंगार होने के बाद एक सांप शिवलिंग में लिपट गया।

इस दृश्य को देखने के लिए मंदिर में लोगों की भी’ड़ लगी रही। व्यवस्थापक राहुल पेचरीवाला ने बताया कि करीब तीन घंटे बाद सांप खुद ब खुद वहां से निकला। कुछ लोगों ने इसे चमत्कार माना तो कुछ लोगों ने कहा कि यह संयोग है।

