छह वर्षीय बच्ची के साथ दु’ष्कर्म का मा’मला सामने आया है. माम’ले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने आ’रोपी कैला उरांव (40 वर्ष) को मा’रपी’ट कर अधम’रा कर दिया. उसे चान्हो सीएचसी में प्रा:थमिक उ’पचार के बाद रिम्स रे’फर किया गया है. घ’टना दोपहर करीब एक बजे की है.
बताया जा रहा है कि घर में बच्ची अपने चार वर्षीय भाई के साथ अ’केली थी. बच्ची को घर में अकेला देख वहां कैला उरांव आया और उसे प’कड़ कर घर में कोठा के अंदर ले जाकर दु’ष्कर्म किया. इसी बीच खेत में काम करने गयी बच्ची की मां घर लौटी. उसे देख कैला उरांव भा’ग खड़ा हुआ. बाद में बच्ची की मां कोठा के अंदर गयी, तो वहां बच्ची को वस्त्र विहीन देख पू’छताछ की. बच्ची ने उसे कैला उरांव की हर’कत के संबंध में बताया.
उसकी मां ने यह जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने कैला उरांव को ढूंढना शुरू किया तो वह गांव के ही एक गुमटी में छु’पा हुआ मिला. ग्रामीणों ने उसे वहां से निकाला व ज’म कर धु’नाई की. इसी बीच घ’टना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने आ’रोपी को क’ब्जे में ले लिया. मा’मले में बच्ची के बयान पर आ’रोपी के खि’लाफ था’ने में प्रा’थमिकी द’र्ज की गयी है.
ग्रामीणों के अनुसार कैला उरांव चरित्रही’न व्यक्ति है. वह पहले भी गांव में इस तरह की घट’ना को अं’जाम दे चुका है.
मंदबुद्धि युवती से दुष्’कर्म का प्रयास, आ’रोपी फ’रार
मांडर : नरकोपी थाना क्षेत्र में एक मं’दबुद्धि युवती के साथ दु’ष्कर्म के प्रयास की घ’टना सामने आयी है. घटना शनिवार दोपहर की बतायी जाती है. उस वक्त युवती घर में अकेली थी. इसी दौ’रान गांव का ही मि’नहाज नामक युवक वहां पहुंचा.
युवती को जबरन घर के अंदर ले गया व उसके मुंह को दुपट्टा से बां’ध कर दु’ष्कर्म का प्र’यास करने लगा. इसी बीच युवती की मां घर पहुंची, तो मिनहाज वहां से भा’ग निकला. ग्रामीणों के अनुसार मिनहाज ने कुछ ही दूरी पर अपना ऑटो खड़ा किया था, जिसमें सवार होकर वह फ’रार हो गया. घ’टना की सू’चना नरकोपी था’ना को दे दी गयी है.


