#JHARKHAND #INDIA : झारखंड के जसीडीह थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम से 51 लाख रुपये गा’यब करने के मा”मले में भोजपुर के एक मैकेनिकल इंजीनियर को पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया। भोजपुर के तरारी प्रखंड के बूढ़ी जेठवार गांव से वकील सिंह के पुत्र मैकेनिकल इंजीनियर विजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से प’कड़ने में कामयाबी पायी। गिर’फ्तारी के बाद झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रसाद मिश्रा आरोपित विजय कुमार सिंह को साथ ले गये।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जसीडीह थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान में तैनात मैकेनिकल इंजीनियर विजय कुमार सिंह ने बीते दो अगस्त को एटीएम की गड़बड़ी ठीक करने गया था। इसी दौरान एटीएम के बॉक्स से 51 लाख रुपये गायब करने का आ’रोप इंजीनियर पर है। इस मामले में जसीडीह थाने में दर्ज कांड संख्या 427/2019 के अनुसंधान के बाद फ’रार हो गया था। अनुसंधानकर्ता रामप्रसाद मिश्रा को भनक लगी कि आ’रोपित विजय कुमार सिंह पैतृक गांव तरारी थाना क्षेत्र के बूढ़ी जेठवार में छिपा है। दल-बल के साथ जसीडीह से आये रामप्रसाद मिश्रा तरारी थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के सहयोग से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर से ही आ’रोपित विजय कुमार सिंह को द’बोच लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से जेठवार और आसपास के गांवों में तरह-तरह की चर्चा हो रहा है।