लखनऊ में कथित तौर पर मोटरसाइकल और सोने की चेन की मांग को लेकर शादी करने से इनकार करने के बाद एक दूल्हे का सर मुंडवाने का मामला सामने आया है। दुल्हन की दादी ने कहा, “उन्होंने ये मांग शादी से पांच दिन पहले की…हमने कहा कि हम इन्हें पूरा नहीं कर सकते…हमें नहीं पता कि उसका सर किसने मुंडवाया।”