जमुई के खैरा गड़ही मुख्य मार्ग पर स्थित केलुआडीह गांव के निकट तीन बाइक की ट’क्कर में जहां एक की मौ’त हो गई वहीं पांच अन्य घा’यल हो गए। घा’यलों का इ’लाज सदर अ’स्पताल में किया जा रहा है।
बाइक पर सवार युवक तेज र’फ्तार में कु’रवांटाड से झारखंड की ओर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आने वाली एक बाइक से उनकी भिडं’त हो गई। इसी दौरान उधर से गुजर रही तीसरी बाइक भी इन भि’डंत की चपे’ट में आ गई। तीनों बाइक पर सवार 5 व्यक्ति घा’यल हो गए।
रविवार की दोपहर केलुआडीह एवं गड़ही के ग्रामीणों के साथ साथ कैम्प के पुलिस जवानों ने सभी घाय’लों को सड़क पर से उठाकर किनारे बैठाया और सूचना खैरा थाना एवं खैरा अ’स्पताल को दी। पांच घा’यलों को ग्रामीणों के सहयोग से ऑटो से अ’स्पताल भेजा गया।
इनमें से गं’भीर रूप से घा’यल जेठू राणा की मौ’त अ’स्पताल पहुंचते ही हो गई। जेठू राणा ग्राम रेहड़ी (महुलियाटांड) उम्र लगभग 60 वर्ष अपने निजी काम से चर’कापत्थर जा रहे थे। खैरा थाना प्रभारी ने तीनों बाइक ज’ब्त कर था’ना ले आए।


