नशा खिला कर पहले संबं’ध बनाया फिर ध’र्मांतरण कर निकाह किया और दे दिया तलाक….

बेड़ो निवासी युवती ने आरोप लगाया है कि राजमहल के मटियाल निवासी सोनू ने हिंदू युवक बन कर उससे दोस्ती की. एक दिन इलाज कराने के नाम पर उसे नशीला पदार्थ खिला कर शारीिर’क संबं’ध बनाया.

इस दौरान उसने अश्ली’ल वीडियो बना लिया. इसके बाद धोखे से उसके साथ शादी की और धर्मांतर’ण करा दिया. छह साल तक शारीरि’क शोष’ण करने के बाद उसने 27 जुलाई 2019 को तीन तलाक बोल कर तलाक ले लिया.  रविवार को पीड़िता ने बेड़ो थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पीड़िता के अनुसार, पांच जून 2013 को वह उदय भारत नामक संस्था (अशोक नगर) में बतौर काउंसलर काम करने लगी. इसी  कंपनी में सोनू भी काम करता था. वह टीका लगाता था. उसी साल अगस्त में तबीयत खराब होने के कारण वह जब एक दिन अॉफिस नहीं गयी, तो सोनू उसके घर आया और इलाज कराने के लिए डॉ अनवर के पास ले गया. वहां उसने कोई दवा खिला दी, जिससे वह बेहोश हो गयी.

होश आने पर उसे पता चला कि वह सोनू के घर में थी. जहां उसकी शारीरिक स्थिति खराब थी.

उसके बदन पर कपड़े नहीं थे. कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था. थोड़ी देर बाद कमरे में सोनू आया. उसने मुझे एक वीडियो दिखाया. उस देख मेरे होश उड़ गये. उस अश्लील वीडियो में एक अन्य लड़का भी था. उसने कहा कि चुपचाप मेरी बात मानती रहो, नहीं तो यह वीडियो दिखा कर तुम्हें बर्बाद कर दूंगा.

इसके बाद वह चुप हो गयी अौर सोनू उसका शारीरिक शोषण करता रहा. वह जब चाहता नशा खिलाकर दूसरे के साथ भी सोने के लिए मजबूर करता था. यह सिलसिला महीनों तक चला. एक दिन वह बुर्का लेकर आया और डोरंडा में जोन मोहम्मद के यहां ले गया. वहां दूसरी भाषा में कुछ कबूल करवाया गया और कहा गया कि तुम अब मुसलिम बन गयी हो.

अब तुम्हारा नाम सोनी परवीन हो गया है और तुम्हारा  निकाह सोनू उर्फ अबुल कैफ उर्फ काजू (पिता अबुल हयात) के साथ हो गया है.
इसके बाद मुझे पता चला कि सोनू उर्फ काजू मुसलमान है और मुझे जबरन धर्म परिवर्तन करा कर मुसलिम बना दिया गया. इस सदमे से मैं बेहोश हो गयी. जिसके बाद मेरा शारीरि’क शोष’ण जारी रहा. 2014 में संस्था बैन हो गयी. इसके बाद सोनू दिल्ली चला गया. दो महीने बाद वह आया और मेरा  शारीरि’क शोष’ण करने लगा. मैं मजबूर थी. ब्लैकमेलिं’ग की शिकार होती रही. इसके बाद वह मुझे जबरन बीफ खिलाता था.

वर्ष 2016 में सोनू मुझे जहांगीर पूरी ब्लॉक नंबर सी दिल्ली ले गया. जहां हर रात अपने साथ किसी न किसी को लेकर आता और मेरा शारीरिक शोष’ण कराता. जब मेरी तबीय’त खराब हो जाती तो मुझे मेरे गांव छोड़ जाता था. यह क्रम 24 मई 2019 तक चलता रहा. अगले िदन वह मुझे दिल्ली में छोड़ कर चला आया और चार जून से उसने मेरे से कोई संपर्क नहीं रखा. मेरे फोन को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया.

19 जून को अपने गांव आ गयी. इसके बाद 22 जून को सोनू के गांव मटियाला चली गयी. वहां सोनू उर्फ अबुल कैफ अपने घर में नहीं था. उसके घरवालों ने मुझे घर से निकाल दिया. कहा  कि हम तुम्हें कबूल नहीं कर सकते. उसके बाद 23 जून को वह बेड़ो वापस आ गयी. पुनः 10 जुलाई को सोनू के घर मटियाल पहुंची. जहां मुझे घर में घुसने नहीं दिया गया. मैं घर के बाहर सो रही थी. तभी पुलिस आयी और मुझे थाना ले गयी. समझा-बुझा कर अपने घर भेज दिया गया.

इसके बाद मैं सोनू को जगह-जगह ढूंढती रही. वह मुझे 27 जुलाई को कांटाटोली स्थित पुराने  मकान में मिला. मुझे अौर मेरे भाई को बेइज्जत किया. वीडियो को पो’र्न साइट में वायरल करने की धमकी दी. इसके  बाद मुझे तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह कर भगा दिया. पीड़िता के बयान पर बेड़ो  थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने कांड संख्या 86/2019 भादवि की धारा  406, 420, 467, 468, 376, 376 (2), 295 ए के तहत मामला द’र्ज किया है. मामले  की छानबीन जारी है.

source: prabhat

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading