#Aurangabad #Bihar औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के सलैया था’ना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के एक किशोर रोहित पासवान (17 वर्ष) की ह’त्या रविवार को गला घों’टकर कर दी गई है। बताया जा रहा है कि उ’क्त किशोर का ना’जायज संबंध चौधरी बिगहा की किसी लड़की से था।
चौधरी बिगहा के नन्हे चौरसिया, माधव चौरसिया व अन्य ने रोहित को बरई बिगहा पैक्स गोदाम के पास प’कड़ा और बच्चा चो’र (लकडसुंघवा) कहकर उसकी ज’मकर पि’टाई की। उसके बाद उसे चौधरी बिगहा ले आए। यहां कमरे में बं’द कर रस्सी के सहारे फां’सी लगा दिया।
जैसे ही कोल्हुआ के लोगों को इसकी सूचना मिली लोग आ’क्रोशित हो उठे। आ’क्रोशित ग्रामीणों ने बे’री कलाली स्थिति दामोदर चौरसिया की गुमटी को भी क्ष’तिग्र’स्त कर दिया।
उनके दरवाजे के सामने लगे दो पिकअप का शीशा तो’ड़ दिया और पिकअप में आ’ग लगा दी। टेंट का बांस भी ज’ला दिया। इस दौ’रान ज’मकर रो’ड़ेबाजी भी हुई। इसमें कई लोगों को चो’टें आई। मौके पर एसपी दीपक बर्णवाल, एसडीपीओ अनूप कुमार पहुंचे और भारी संख्या में पुलिस बल की तै’नाती की गई। श’व को क’ब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्ट’म के लिए भेज दिया है। इस घ’टना के बाद कोल्हुआ और चौधरी बिगहा के बीच तना’व ग’हरा गया है। एसपी ने बताया कि कुछ लोगों को हि’रासत में लिया गया है और पू’छताछ की जा रही है।


