#KARNATAKA #INDIA : कर्नाटक के बेंगलुरु में एक युवक ने फुटपाथ पर चल रहे लोगों के ऊपर कार च’ढ़ा दी। इस घ’टना का सीसीटीवी फुटे एएनआई ने जारी किया है। इस हादसे में सात लोग घा’यल हुए हैं।
वीडियो में कई लोग सड़क किनारे फुटपाथ पर खड़े हुए थे और इसी दौरान एक युवक ने गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ा दी। पुलिस ने ड्राइवर को हि’रासत में ले लिया है और मा’मला दर्ज कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, ड्राइवर की पहचान राजेंद्र नाम से हुई है। वह एक ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करता है। पुलिस ने जानकारी दी कि ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नि’यंत्रण खो दिया था जिसकी वजह से उसने गाड़ी लोगों पर चढ़ा दी।

वहीं, पिछले सप्ताह भी ऐसा ही मामला सामने आया था। एक 17 साल के लड़के ने एसयूवी चढ़ा दी थी, जिसमें एक की मौ’त हो गई थी। लड़के ने एसयूवी अपने पड़ोसी से मांगी थी।