#Delhi दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में प्रॉपर्टी वि’वाद में एक 35 वर्षीय युवती को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने 16 अगस्त की शाम को मिट्टी का तेल डा’ल कर जिं’दा ज’ला दिया। वा’रदात के दौ’रान युवती की 8 वर्षीय बेटी वहां पहुंच गई। जिसे देखकर आ’रोपी वहां से भा’ग गए। बेटी ने अपनी माँ को ब’चाने की अ’सफल कोशिश की।
जिसके बाद उसने पास में ही रहने वाली अपनी मौसी को घट’ना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पी’ड़ित की बहन ने पुलिस को सू’चना दी। मौके पर पहुंची निजामुद्दीन थाना पुलिस ने झु’लसी हाल’त में सफदरजंग अ’स्पताल में भ’र्ती किया। जहां महिला की स्थि’ती गं’भीर बनी हुई हैं। डॉक्टरों के अनुसार महिला करीब 80 प्रतिशत झु’लसी है। पुलिस ने बच्ची के बयान पर कई लोगों के ना’मजद केस द’र्ज कर लिया है। फिलहाल मा’मले में किसी भी आ’रोपी की गि’रफ्तारी नहीं की गई हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घा’यल महिला यासमिन अल्वी का मायके खुरेजी गांव में हैं। उसकी शादी वर्ष 2009 में निजामुद्दीन निवासी आमीर अल्वी से हुई थी। आमीर की चार साल पहले बिमा’री से मौ’त हो गई। जिसके बाद बार से यासमिन अपनी तीन बेटियों के साथ ससुराल में ही रह रही थी।
यासमिन के ससुराल पक्ष की दूध की डेयरी और प्रॉपर्टी को किराए पर देकर रखी थी। जिसके चलते यासमिन अपने पति की प्रॉपर्टी पर अपनी बेटियों का ह’क जताती थी। जिसके चलते उसकी और उसके ससुराल पक्ष के लोगों के बीच झ’गड़ा होता था। पिछले कुछ दिनों में यह झग’ड़े ब’ढ़ गए थे। यासमिन की बेटी अनम अल्वी ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि 16 अगस्त की शाम को उसके तीन चाचा और चाचियों ने बोतल में मिट्टी का लाकर उसकी अम्मी पर डा’ल दिया और आ’ग लगा दी।
अनम ने बताया कि जब वह घर पहुंची तो सभी ने उसकी अम्मी को पक’ड़ा हुआ था और उसकी अम्मी के कपड़ों में आ’ग लगी हुई थी। जब अनम ने अपनी अम्मी को आग की ल’पटों से घि’रे देखा तो उसने शो’र म’चा दिया। बेटी को देखकर सभी आ’रोपी वहां से भा’ग गए। जिसके बाद बच्ची ने मा’मले की सू’चना पुलिस को दी।


