#LAKHISARAI #BIHAR #INDIA : लखीसराय जिले के चानन में पुलिस मु’खबिरी के आ’रोप में बाइक सवार नक्सलियों ने दो को एके 47 से भू’न डाला। घ’टना को चानन थाना के मननपुर महादलित टोला मुख्य सड़क स्थित भिखारी मोदी के चाय नाश्ता की दुकान पर अं’जाम दिया गया।
न’क्सलियों ने पुलिस मु’खबिरी के आ’रोप में मदन यादव और एक चालक को गोलियों से भू’न दिया। मृ’तक मदन यादव मननपुर बस्ती निमियाटाड़ का जबकि चालक छोटू कुमार भलूई गांव का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक मदन यादव जमुई से भलूई हॉल्ट उतकर भलूई मुखिया गणेश रजक की गाड़ी से मननपुर नहर स्थित भिखारी मोदी की दुकान पर आया। तभी बाइक पर सवार दो नक्सलियों ने मदन पर गोलियों की बौ’छार कर दी।

न’क्सलियों की गोली से बचने के लिए मदन सौ मीटर तक भागा भी लेकिन नक्सलियों ने पीछा कर उसे गो’ली मा’र दी। चार गो’ली मदन के सिर, पेट और अन्य हिस्सों में लगी। मदन की ह’त्या के बाद न’क्सलियों ने मुखिया के गाड़ी चालक भलाई निवासी छोटू कुमार को भी तीन गोली मारकर मौ’त की नींद सु’ला दी।
घ’टनास्थल पर मौजूद लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ह’त्या के दौरान वहां ह’थियारों के साथ 15 से 20 न’क्सली मौजूद थे। ह’त्या में एके47 और इंसास रायफल के इस्तेमाल की बात भी कही जा रही है। लोगों ने बताया कि ह’त्या के बाद सभी नक्सली लाल सलाम के नारे लगाते हुए जंगल की तरफ निकल गया।

घ’टना के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लखीसराय एएसपी अभियान पवन उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि घ’टना को न’क्सलियों ने अं’जाम दिया है आगे जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।