#ARARIA #BIHAR #INDIA : अररिया के सदर अस्पताल चौक पर सोमवार की सुबह जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की चाकू घों’पकर ह’त्या कर दी गई। मृ’तक युवक मो वसीम अकरम(35) मूल से पलासी थाना क्षेत्र के दिघली का रहनेवाला था लेकिन वह 20 वर्षों से अररिया के जहाँगीर बस्ती में रहता था।
घटना के बाद अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भी’ड़ जु’ट गई। मृ’तक युवक की पत्नी और बेटे सहित परिजन अस्पताल पहुँचकर हं’गामा करने लगे। परिजनों ने अस्पताल चौक पर मुख्य सड़क जा’म करते हुए टायर ज’लाकर आ’क्रोश व्यक्त किया। घ’टना के संबंध में बताया गया कि तीन दिन पूर्व भी जुआ खेलने को लेकर अस्पताल चौक पर चा’कूबाजी की घ’टना हुई थी।

इसमें वसीम और आजाद नगर का मुमताज घा’यल हुआ था। दोनों की मरहम पट्टी अस्पताल में हुई थी। बताया गया कि उसी घटना की रंजिश में मुमताज ने वसीम पर चाकू से ह’मला करते हुए चाकू घों’पकर उसकी ह’त्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुँच कर मा’मले की जांच में जुट गई है।
