21 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी Maruti XL6

मारुति सुजुकी की नई एमपीवी XL6 को कंपनी अपने प्रीमियम आउटलेट Nexa के जरिये बेचेगी। इस गाड़ी की बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं, ग्राहक सिर्फ 11,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं।

सोर्स के अनुसार मारुति सुजुकी की नई एमपीवी XL6 को दो वेरिएंट में लांच किया जा सकता है जो क्रमशः Zeta और Alpha होंगे। इसके अलावा इसमें Premium Silver, Magma Gray, Auburn Red, Brave Khaki (New), Arctic White और Nexa Blue समेत 6 कलर का भी ऑप्शन मिलेगा।

add

नई एमपीवी XL6 को सिर्फ एक ही इंजन में उतारा जायेगा। जोकि 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन BS-6 मानकों के अनुरूप होगा और यह हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। नया इंजन 105 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

यह मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस होगा। सोर्स के मुताबिक नई XL6 का मैन्युअल वर्जन 19.01 kmpl की माइलेज देगा जबकि इसका AMT वर्जन 17.99 kmpl की माइलेज देगा। नई XL6 की अनुमानित कीमत 9.5 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये तक जा सकती है।

add

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading