वरिष्ठ पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में लगातार सनसनीखेज मोड़ आ रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि जमाल खशोगी की मौत उस योजना के चलते हुई जो गड़बड़ हो गई. पीटीआई के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लोकप्रिय दैनिक अखबार यूएसए टुडे को दिए गए एक साक्षात्कार में यह बात कही है. अखबार के मुताबिक ऐसा कहकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह संकेत दिया है कि जमाल खशोगी को उनकी हत्या करने के लिए दूतावास में नहीं बुलाया गया था.
डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें बताया है कि इस साजिश में न तो वे शामिल थे और न ही उनके पिता यानी शाह सलमान. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘अगर उनकी संलिप्तता साबित हुई तो मुझे बहुत निराशा होगी. हमें इंतजार करना होगा.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वे इस मामले की तह तक जाएंगे.