सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान के फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं। ऐसे में सारा का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा तलसानिया सारा अली खान को बेबी काओ (बछड़ा) और गाय कह रही हैं। इस पर सारा शिखा से कहती हैं कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए।

इस वीडियो को शिखा तल्सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। जिसके बाद ये वायरल हो गया। बता दें कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सारा चुइंगम खा रही हैं जिससे आवाज हो रही है।
इसपर शिखा उनपर मजाकिया कमेंट करती हैं। वहीं सारा उनके साथ कार में बैठीं वरुण धवन की मां से पूछती हैं कि क्या वो बता सकती हैं कि मैं (सारा) कितने चुइंगम खा रही हैं।
