#MUZAFFARPUR #BIHAR #IINDIA : परु थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीया किशोरी के साथ उसके ही पड़ोसी पिता-पुत्र ने दुष्क’र्म किया। थाना जाने पर भाई की ह’त्या की ध’मकी भी दी। बाद में पीड़ि’ता के मूकबधिर भाई को गायब कर दिया। गुरुवार को जब मामला थाने पहुंचा तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। घटना पांच अगस्त की बताई जा रही है।

मामले को लेकर पी’ड़िता के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पी’ड़िता को 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले में पी’ड़िता के पिता ने बताया कि वह कोलकाता में टैक्सी चलाता है। घर पर सिर्फ एक पुत्री और एक दस वर्ष का मूकबधिर पुत्र रहता है। पांच अगस्त को पड़ोसी मनोज महतो उसकी पुत्री को बथान में ले गया। वहां उसके साथ दुष्क’र्म किया। वि’रोध करने पर आ’रोपित ने पीड़ि’ता को उसके भाई की ह’त्या कर देने की ध’मकी दी और चुप रहने को कहा। उस घ’टना के चार दिन बाद आ’रोपित का पुत्र सोनू कुमार रात में उसके घर में घुस आया और जबरन किशोरी के साथ दुष्क’र्म किया। चाकू दिखाते हुए कहा कि अगर किसी को इसकी जानकारी दी तो उसके भाई की ह’त्या कर देगा। घटना के बाद जब पिता घर पहुंचा तो इसकी जानकारी दी। पीड़ि’ता के पिता ने बताया कि आरोपि’तों ने उसके पुत्र को गायब कर दिया है। पीड़ित परिवार ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

थानाध्यक्ष फैसल अहमद ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। पीड़ि’ता को 164 के बयान के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। मेडिकल जांच के लिए उसे जिला मुख्यालय भेजा गया है। वहीं आरोपि’तों की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।