जेवर क्षेत्र के गोपालगढ़ गांव में आठ माह के बच्चे की ह’त्या में पुलिस मे गुरुवार को उसकी मां, पिता और दादा को गि’रफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मासूस को उसकी मां ने मा’रा था क्योंकि पति को श’क था कि बच्चा किसी और का है और इस बात को लेकर अक्सर उसे ताना मा’रता था। एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि महिला हेमा ने पति के तानों से तंग आकर गत 11 अगस्त को बच्चे की गला घों’ट कर ह’त्या कर दी। घ’टना को छिपाने में महिला का साथ देने पर बच्चे के पिता रोहदास और दादा बाबू को गि’रफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ह’त्या के बाद श’व को अनाज की टंकी में छिपा दिया था।
अपहरण की सूचना के बाद पुलिस जब बच्चे को खेजने में लगी थी तभी 20 अगस्त को घर में बदबू आने पर पिता और दादा को उसका श’व घर पर मिला। इस पर महिला ने कहा कि बच्चा चारपाई से गि’रकर म’र गया था। फिर वह दोनों श’व को टंकी से निकालकर प्लास्टिक की बोरी में बांध देर रात को विटोड़े में फें’क आए। वहीं से पुलिस ने बच्चे का श’व ब’रामद किया। पुलिस के मुताबिक, आ’रोपी मां ने ह’त्या के बाद बच्चे के अप’हरण का नाटक किया। पिता और दादा को उसका श’व 11 दिन के बाद घर में अनाज की टंकी से मिला था।
तब महिला ने बच्चे के गि’रकर म’र जाने और ड’र से श’व छिपा देने की बात कही। साथ ही यह कहकर दबा’व डाला कि पुलिस को कुछ भी बताया तो आत्महत्या कर लेगी। पुलिस ने श’व बरामद कर पोस्टमार्ट’म कराया तो ह’त्या की बात सामने आई। क’ड़ाई से पूछताछ में महिला ने अपना जु’र्म कबूल किया। जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि हेमा बच्चे की ह’त्या में अपनी जेठानी को ‘फंसाना चाहती है। पुलिस के मुताबिक, महिना ने अपने जेठ के साथ अवैध संबंध हैं।


