#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : सिवाईपट्टी थाना के बलुआ बाजार के एक होटल से बुधवार देर रात पुलिस ने 32 बोतल विदेशी शराब, एक देसी कट्टा व दो गोली के साथ होटल के एक स्टाफ टींकू कुमार को गि’रफ्तार कर लिया है। वह कुढ़नी थाना के छाजन गांव का रहने वाला है और एक सप्ताह पहले ही काम करने यहां आया था।

थानाध्यक्ष कुमार संतोष ने बताया कि होटल का संचालक हरशेर गांव का राकेश कुमार साह पुलिस के पहुंचते ही अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बलुआ बाजार पर अंडा और चिकन पड़़ोसने वाली एक होटल में ग्राहकों को खुलेआम शराब पड़ोसी जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन साल से इस होटल में शराब पड़ोसने का धंध चल रहा था। शराब के धंधेबाज इस होटल के संपर्क में थे। फिलहाल, पुलिस होटल के संचालक की तलाश में छापामारी कर रही है। पुलिस को आशंका है कि संचालक के पकड़े जाने के बाद शराब के धंधा से जुड़े बड़े रैकेट का खुलाशा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में सक्रिय शराब के धंधेबाजों में खलबली मच गई है।

बलुआ बाजार पर आ’रोपित राकेश के पिता बिगन साह की मिठाई की एक दुकान है। करीब तीन वर्ष पहले राकेश पिता से अलग होकर बाजार पर ही चिकन, अंडा और भूजा की दुकान खोली। इसी दौरान वह शराब के धंधेबाजों के संपर्क में आ गया और होटल के ग्राहकों को शराब पड़ोसने लगा।