तू डाल-डाल तो मैं पात-पात… ये कहावत बिहार पुलिस (Bihar Police) और बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) के मामले में सही साबित हो रही है. अनंत सिंह ने गुरुवार को तीसरा वीडियो (Third Video) जारी कर पुलिस के सामने एक बार फिर चु’नौती जाहिर की है. वीडियो में उन्होंने कहा है कि वो पुलिस के सामने किसी भी कीमत पर सरेंडर (Surrender) नहीं करेंगे. अनंत सिंह ने पुलिस पर साजिश (Conspiracy) रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है, लेकिन पुलिस पर नहीं.

इस नए वीडियो में अनंत ने पटना पुलिस के ऊपर गं’भीर आ’रोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पता चल गया है कि ‘राज्य की सत्ताधारी जदयू के सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) लिपि सिंह ने मेरे खि’लाफ साजिश रचकर एक रिश्तेदार के जरिए घर मे हथि’यार रखवाए थे.’
बता दें कि बीते 16 अगस्त को बा’ढ़ के नदावां गांव स्थित अनंत सिंह के घर से एके 47 राय’फल (AK 47), दो ग्रेनेड और भारी मात्रा में का’रतूस बरामद किया गया था. इसके बाद से ही बिहार पुलिस विधायक अनंत सिंह को गिर’फ्तार करने की कोशिश में है. जबकि फरार अनंत सिंह बार-बार वीडियो जारी कर बिहार पुलिस की काबिलियत पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

