
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार में शरा’बबंदी के बाद से शराब मा’फिया प्रदेश में शराब की सप्लाई के लिए लगातार नए-नए तरीके आ’जमा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने बड़ी का’र्रवाई करते हुए महज दो घंटे के अंदर अहियापुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आ’धार पर छा’पेमारी करके दो ट्रकों में लो’ड अवै’ध श’राब की बड़ी खे’प पक’ड़ी है. एक मामले में अंग्रेजी दवा के कार्टूनों के बीच में अवै’ध शरा’ब की खेप छु’पा कर लायी गयी थी.

मौके पर से उत्पाद विभाग की टीम ने एक ड्राइवर और एक का’रोबारी को भी गिर’फ्तार किया है. उत्पाद विभाग द्वारा बरा’मद की गई शराब लगभग 550 कार्टून है जो तकरीबन 5000 लिटर के लगभग बताई जाती है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपए से ऊपर आंकी गयी है. मौके से पक’ड़े गए श’राब का’रोबारी की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं ट्रक ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फर नगर के मोहम्मद शादाब अली के रूप में की गई है.

इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया की गु’प्त सूचना मिली थी कि जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर क्षेत्र में शराब की बड़ी खे’प आने वाली है, उसी के आ’धार पर टीम गठित कर छा’पेमारी की गई और अंग्रेजी दवा की खेप में छुपा कर लाये गए श’राब की खेप को बरा’मद कर ज’ब्त कर लिया गया। ज’प्ती की का’र्रवाई चल ही रही थी की इसी बीच सूचना मिली की थाना क्षेत्र के शिवराहा में श’राब की अवै’ध खेप की अन’लोडिंग होने वाली है. प्राप्त सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छा’पेमारी कर एक ट्रक श’राब बरा’मद किया गया.

उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया की दोनों ही मामलों में आ’रोपितों के विरुद्ध अभि’योग दर्ज कर छानबीन की जा रही है. वहीं गिर’फ्तार श’राब कारोबारी से पूछताछ के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम अहियापुर थाना क्षेत्र में लगातार छा’पेमारी कर आ’रोपितों की तला’श में जुटी है.


