जिले में उन्मादी भीड़ का क्रू’र चेहरा एक बार फिर से देखने को मिला है। कौआकोल में दो स्थानों पर दो लोगों की भी’ड़ ने पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी है। जहां भीड़ ने एक महिला की जा’न ले ली तो वहीं एक युवक को पी’ट-पी’टकर मा’र डाला और श’वों को जमीन में गा’ड़ दिया। पुलिस ने श’वों को जमीन से निकालकर क’ब्जे में ले लिया है
जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर दो लोगों की पी’ट कर ह’त्या कर दी गई। एक घ’टना तरौन गांव अवस्थित कललियाटांड़ टोला की है, जहां 55 वर्षीय महिला सुखदेव मांझी की पत्नी चिन्ता देवी की पी’ट पी’टकर ह’त्या कर दी गई।
वहीं दूसरी घ’टना लालपुर गांव के मुसहरी टोला की है जहां तूफानी मांझी के 35 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र मांझी की अपराधियों ने पी’ट पी’टकर ह’त्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से श’व को जमीन में गा’ड़ दिया।
पुलिस दोनों घ’टना में शामिल तीन आ’रोपियों को गि’रफ्तार कर थाना ले आयी है। समाचार प्रेषण तक महिला के श’व को पुलिस अपने क’ब्जे में लेकर थाना ले आयी है,जबकि लालपुर गांव में पुलिस श’व को लाने के लिए रवाना हो गई है।

