एयरटेल ने अपने ग्राहकों को अतिरिक्त डाटा देने का एलान किया है जो कि किसी भी दूसरे ऑपरेटर के मुकाबले शानदार है।
BSNL जहां पहले से ही अपने ग्राहकों को हर रोज 2.2GB अतिरिक्त डाटा दे रही है, वहीं अब एयरटेल अपने ग्राहकों को को 400MB अतिरिक्त डाटा दे रहा है, एयरटेल का अतिरिक्त डाटा कंपनी ने प्री-पेड ग्राहकों को मिल रहा है।

आपको याद हो तो एयरटेल ने सबसे पहले अतिरिक्ता डाटा वाला ऑफर अपने 399 रुपये, 448 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान के साथ पेश किया था।
यह अतिरिक्त डाटा ऑफर सभी ग्राहकों के लिए नहीं है। एयरटेल के 558 रुपये और 509 रुपये वाले प्री-पेड प्लान के साथ 400एमबी अतिरिक्त डाटा प्रतिदिन मिल रहा है, जबकि 499 रुपये वाले प्लान में रोज 250MB अतिरिक्त डाटा मिलेगा।
