#ARARIA #BIHAR #INDIA : अररिया में अलसुबह बुजुर्ग दंपति से लूट’पाट कर बाइक से भाग रहे एक बदमाश की पक्की सड़क पर गिरकर मौ’त हो गयी वहीं दूसरा भागने में सफल रहा।मृत’क बदमाश शिवपुरी वार्ड नो के अखिलेश कुमार सिंह का 20 वर्षीय बेटा आशीष कुमार उर्फ गड़डू था। घट’ना बुधवार की अहले सुबह महादेव चौक से आगे चंद्रा चौक नहर पर हुई है। जानकारी के अनुसार अहले सुबह शिवपुरी के ही बुजुर्ग शंकर प्रसाद और उनकी पत्नी पटना से आनेवाली हवाहवाई बस से उतर कर शिवपुरी स्थित घर जा रहे थे कि नहर के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाश ने बुजुर्ग दंपति से लूटपा’ट की घटना को अंजाम दिया।

इस बीच बुजुर्ग ने शोर मचाया तो मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ लोगों ने लूट’पाट कर रहे दोनों बदमाशों को खदेड़ा, इसी बीच भागने के दौरान बाइक असंतुलित हो कर सड़क पर गिर गयी इससे एक बदमाश आशीष की सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
