गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स के साथ एक कंपनी के आईटी मैनेजर और उसके दोस्त द्वारा गैं’गरे’प करने का मा’मला सामने आया है। नर्स ने आ’रोप लगाया है कि उसके गर्भवती होने पर उसका गर्भपा’त भी करवा दिया।पी’ड़िता ने इस बाबत दिल्ली के मंडावली थाना पुलिस को शि’कायत दी थी। दिल्ली पुलिस से आई जीरो एफआईआर पर मंगलवार को महिला थाना सेक्टर-51 में गैं’गरे’प का मा’मला द’र्ज किया गया।
मूल रूप से रोहतक निवासी युवती ने पुलिस को दी शि’कायत में बताया कि वह एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स है। वर्ष 2018 में वह रोहतक से रोजाना गुरुग्राम आकर नौकरी करती थी। आने-जाने के लिए वह कारपूल का सहारा लेती थी।इस दौ’रान उसकी पहचान कारपूल करने वाले एक कंपनी के आईटी मैनेजर हरीश सैनी से हुई। कारपूल के लिए हरीश उसे फोन कर लेता था।
इस दौरान उनकी बातचीत बढ़ गई। एक दिन वह रोहतक से गुरुग्राम आ रही थी। इस दौ’रान हरीश एयरपोर्ट जाने के लिए निकला था। वह उसे निजी गाड़ी से गुरुग्राम ले आया और पी’ड़िता को गुरुग्राम छोड़ने के कुछ देर बाद वह पी’ड़िता के घर आ गया और मा’रपी’ट कर उसके साथ दु’ष्कर्म किया। युवती ने बताया कि दु’ष्कर्म के दौ’रान उसकी वीडियो भी बना ली और किसी को बताने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की ध’मकी देने लगा।
इधर, युवती ने बताया कि आ’रोपी एक दिन उसे अपने दोस्त जसविंद्र के ब्वॉयज पीजी पर ले गया। जहां उन दोनों ने श’राब पीकर पी’ड़िता से गैं’गरे’प किया। इसके बाद ध’मकी देकर उसे आगरा, राजस्थान व दिल्ली भी गए। इसी दौ’रान पी’ड़िता गर्भवती हो गई। इस पर दोनों आरोपियों ने उसके साथ मा’रपी’ट कर गर्भपा’त करवा दिया।नर्स ने आरोप लगाया कि हरीश ने दिखावे के लिए उसे मंदिर में शादी करने का झांसा भी दिया था।
इसके बाद पी’ड़िता को उसके पहले से शादीशुदा होने का पता लग गया तो आ’रोपी उसे देह व्यापार में धकेलने का प्रयास करने लगा। आ’रोपी ने उसे गुरुग्राम की पॉश कॉलोनी के एक फ्लैट में रखा और उसके हाथ-पैर बांधकर, उसके मुंह पर टेप लगाकर मारपीट की। आरोपी उसे राजस्थान के कोटा लेकर गया और वहां पर उसने अपने अधिकारियों के सामने उसे परोसना चाहा। विरोध करने पर उसे मा’रपी’ट कर वापस गुरुग्राम लेकर आया।
आ’रोपी से परे’शान होकर उसने गुरुग्राम छोड़ दिया और दिल्ली में जाकर रहने लगी, लेकिन आरोपी वहां भी आ गए और उस पर देह व्यापार का दबाव बनाने लगे। इस पर पीड़िता ने 16 अगस्त को दिल्ली पुलिस सहित उपराज्यपाल को इसकी शि’कायत दी। दिल्ली पुलिस ने शिकायत को गुरुग्राम भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शि’कायत पर मा’मला दर्ज किया गया है और जल्द आ’रोपियों को गि’रफ्तार किया जाएगा।


