बड़ी खबर आ रही है बिहार के मोतिहारी जिले से. जहां मोतिहारी के मेघुआ गांव में एक मासूम बच्चे को गीदड़ लेकर भाग निकला. आपको बता दें कि बच्चे को जन्मे अभी 17 दिन ही हुए थे. मां मासूम को लेकर बैठी थी, तभी सामने से एक गीदड़ आ गया र बच्चे को मुंह में उठाकर भाग गया.
लोगों ने उसको पकड़ने की कोशिश की लेकिन गीदड़ भाग निकला. इसके बाद से लापता बच्चे का पता नहीं लग सका है. बच्चे के परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. मा’मला मोतिहारी के मेघुआ गांव का है. दरअसल यहां गीदड़ों का आ’तंक है. अकेले मेघुआ गांव में बीते छह महीने में तीन बच्चे अचानक गायब हो गये हैं.
ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद पाया कि गीदड़ सोते अवस्था में मासूम बच्चों को उठाकर झाड़ियों में ले जाते हैं और उन्हें अपना निवाला बना लेते हैं. गांव के लोगों ने पूर्व में गायब हुए दो बच्चों की अस्थियों को झाड़ी से बरा’मद किया था
गांववालों ने गीदड़ों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए वन विभाग और पुलिस से गुहार लगाई है. लेकिन अभी तक इसपर कोई का’र्रवाई नहीं होने से इला’के में द’हशत का माहौल बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि मेघुआ गांव में गीदड़ों का आतंक फैला हुआ. लोग यहां काफी प’रेशान हो गए हैं. इसके पहले भी इस तरह के मा’मले सामने आते रहे हैं लेकिन वन विभाग और पुलिस ने अब तक इसपर कोई कार्र’वाई नहीं की है.

