
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार में शरा’बबं’दी के बावजूद अप’राध अपने चर’म पर है. आये दिन लू’ट, ह’त्या, बला’त्कार की घट’नाओं में लगातार इ’जाफा हो रहा है. जबकि बिहार के मुख्यमंत्री समेत पुलिस विभाग के मुखिया ने शरा’बबं’दी का’नून लागू होने से होने वाले अप’राध में गि’रावट की बात कही थी.

ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है जहां श’राब के न’शे में मामूली विवा’द बढ़ने पर मा’रपी’ट के दौरान एक ने दूसरे की जा’न ले ली. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार एह’तियात के तौर पर इलाके में पर्या’प्त संख्या में पुलिस बल की तैना’ती की गयी है.

जानकारी के अनुसार जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के किला बांध इलाके के मो. जग्गू का स्थानीय राजमिस्त्री मो. जहाँगीर से किसी बात पर विवा’द हो गया. विवा’द बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच हा’थापाई होते होते मा’रपी’ट तक पहुँच गयी. मा’रपी’ट के दौराना मो. जग्गु ने मो. जहाँगीर को पट’क दिया, जिससे उसके सर के पिछले हिस्से में गं’भीर चो’ट लग गई.

स्थानीय लोगों ने बीच बचा’व कर दोनों को अलग कर जख्मी मो. जहाँगीर को ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी न’र्सिंग होम में भ’र्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने मो. जहाँगीर को मृ’त घोषि’त कर दिया.
इसके पूर्व घट’नास्थल पर बढ़ती भीड़ का फायदा उठा कर आ’रोपी मो. जग्गु घट’नास्थल से फ’रार हो गया.

जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के लोग जो जग्गु के परिचित थे उन्होंने पुलिस के आने से पहले जग्गु को फ’रार होने में मदद की. साथ ही दोनों के न’शे में होने की बात कही जा रही है. दोनों ही एक ही मोहल्ले ब्रह्मपुरा के किला बांध निवासी बताये जाते हैं.

मृ’तक जहाँगीर के परिजनों ने बताया कि घर में विवाह का माहौल था, जिसकी तैयारी में मृ’तक मो. जहाँगीर व्यस्त था.मा’रपी’ट के दौरान एक व्यक्ति की मौ’त की खबर लगते ही मौके पर मृ’तक के परिजनों समेत आसपास के लोगों की भारी भी’ड़ जमा हो गई और फ’रार आरोपित मो. जग्गु की गिर’फ्तारी की मांग करते हुये हंगा’मा करने लगे.

घट’ना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना के दारोगा नरेश पासवान पुलिस बल के साथ पहुँच कर हंगा’मे के माहौल को समझा-बुझा कर शां’त किया और मामले की जानकारी ली. घट’नास्थल पर छा’नबीन करते हुए मृ’तक के श’व को क’ब्जे में लेकर पो’स्टमा’र्टम हेतु एसकेएमसीएच भेजवा दिया. ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस फ’रार ह’त्यारो’पित की गिर’फ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर छा’पेमारी कर रही है.

