
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले के हाई प्रो’फाइल समीर कुमार म’र्डर केस में जाने माने प्राॅपर्टी डीलर आशुतोष शाही, कु’ख्यात शंभू-मंटू और राजू तुरहा की गि’रफ्तारी का रास्ता सा’फ हो गया है. पूर्व मेयर समीर कुमार और चालक राेहित कुमार ह’त्याकांड में संलि’प्तता काे लेकर तत्कालीन नगर डीएसपी मुकुल रंजन की जां’च रिपाेर्ट के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने भी ह’त्याकां’ड में इन सभी की संलि’प्तता को सत्य पाते हुए गिर’फ्तारी के आदेश पर मुहर लगा दी है. नगर पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में नगर थानेदार सह केस के अनुसंधानकर्ता ओम प्रकाश ने न्यायालय से गिर’फ़्तारी वा’रंट के लिए अ’र्जी दाखिल करने की कवा’यद तेज कर दी है.

इधर समीर कुमार ह’त्याकां’ड में आरो’पित सुशील छापड़िया की आ’रोप मुक्त करने की अ’र्जी पर 11 सितम्बर को जिला व सत्र न्यायालय का आदेश आएगा. गुरुवार को अ’र्जी पर सुनवाई पूरी होने के बाद को’र्ट ने आदेश सुरक्षित रखा है. बीते 24 जुलाई को सुशील छापड़िया ने पूर्व मेयर समीर कुमार ह’त्याकां’ड में नि’र्दाेष हाेने का दावा करते हुए आरो’पमुक्त करने का अनुराेध किया था. लोक अभियोजक केदारनाथ सिंह ने इसके वि’रोध में कोर्ट के समक्ष सा’क्ष्य रखा. वहीं एकमात्र आ’रोपी श्यामनंदन मिश्रा को भी हाई कोर्ट से जमा’नत मिल चुकी है. जे’ल भेजे गए आरो’पियों में से अब तक पांच संदि’ग्धों काे काेर्ट से जमा’नत मिल चुकी है. गोबरसही के ट्रांसपोर्टर और बाकी आरो’पियों काे भी हाईकोर्ट से ही जमा’नत मिल चुकी है. जबकि ह’त्याकां’ड को अंजा’म देने वाले दाे शू’टर अभी भी जे’ल में ही बं’द है.

आपको बता दें की पूर्व मेयर ह’त्याकां’ड के बाद तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक नगर मुकुल कुमार रंजन ने जून के अंतिम सप्ताह में जारी अपने पर्य’वेक्षण रिपोर्ट में केस के अनुसंधा’नकर्ता को इन सभी की गिर’फ्तारी का आदेश जारी किया था. केस के अनुसंधानकर्ता नगर थानेदार ओम प्रकाश नगर पुलिस अधीक्षक के रिपो’र्ट टू हेतु प्रतीक्षारत थे. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने रिपो’र्ट टू में इन सभी की संलि’प्तता को सत्य पाते हुए गिर’फ्तारी के आदेश जारी कर वि’धिसम्मत कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है.

इधर, नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा गिर’फ़्तारी पर मुहर लगने और पुलिस की तेज होती का’र्रवाई की भनक लगते ही आशुतोष शाही और राजू तुरहा के शहर से भूमि’गत होने की बात कही जा रही है. समीर ह’त्याकां’ड में समीर कुमार के पार्टनर रहे प्राॅपर्टी डीलर आशुतोष शाही की संलि’प्तता ह’त्या के बाद व पहले हुई कु’ख्यात शंभू व मंटू के माेबाइल के सीडी’आर डिटेल के आधार पर स्पष्ट की गई है. इसके साथ ही सुशील छापड़िया, श्यामनंदन मिश्रा और गाेविंद व सुजीत के पुलिस के समक्ष दिए स्वीका’राेक्ति बयान काे भी पु’ख्ता आधा’र बनाते हुए अनुस’न्धा’न को दिशा मिली है.

तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक नगर मुकुल कुमार रंजन द्वारा जारी पर्यवेक्षण रिपोर्ट के अनुसार शम्भू सिंह बातचीत करने हेतु किसी रितेश रंजन के नाम से जारी सिम का प्रयोग करता था. सीडी’आर डि’टेल निकालने पर यह खुला’सा हुआ की 23 सितम्बर 2018 की संध्या 5:20:13 बजे आशुतोष शाही के मोबाइल नं. से शम्भू सिंह के नंबर पर कॉल कर 299 सेकंड तक बातचीत की गई. इसके कुछ देर बाद ही समीर कुमार की ह’त्याकां’ड को अंजा’म दिया गया था. जां’च रिपोर्ट में यह बात भी प्रकाश में आई थी की समीर कुमार और उनके चालक रोहित की ह’त्या के उपरांत रात्रि 10 बजकर 24 मिनट पर पुनः दोनों के बीच बातचीत हुई थी. इस बार शम्भू सिंह ने आशुतोष शाही के मोबाइल नं. पर कॉल कर 242 सेकंड बात की थी.

इस कांड में जे’ल भेजे गए गाेविंद चाैधरी, सुजीत कुमार, सुशील छपड़िया, मृत्युंजय कुमार उर्फ पिंटू सिंह, रणंजय ओमकार, श्यामनंदन मिश्रा व नवीन कुमार पर चा’र्जशी’ट दा’यर कर चुकी है. पुलिस रि’पाेर्ट में माना गया है कि कल्याणी स्थित मछली मंडी की जमीन पर क’ब्जे को लेकर ही समीर कुमार की ह’त्या की गई थी. कुख्यात शंभू-मंटू गिराेह के शूटर गाेविंद और सुजीत ने ह’त्याकां’ड काे अंजा’म देने में मुख्य भूमिका निभाई थी.

बाहुब’ली विधायक हेमंत शाही, छोटन शुक्ला, जी कृष्णैया और बृज बिहारी के बाद मुजफ्फरपुर जिला एक बार फिर समीर कुमार की ह’त्या से हाई प्रोफाइल म’र्डर का गवाह बना था. गौरतलब हो की हाई प्रोफा’इल म’र्डर के अनुस’न्धान के दौरान समीर कुमार सिंडिकेट के प्रमुख सदस्य आशुतोष शाही को वरीय पुलिस अधिकारियों और कां’ड के विभिन्न अनुसं’धानकर्ताओं द्वारा करीब आधा दर्जन से भी अधिक बार पूछताछ हेतु बुलाया जा चूका है. इस बीच ह’त्याकां’ड के बाद और पहले आशुतोष शाही के कु’ख्यात शम्भू सिंह से मोबाइल पर बातचीत के पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद पुलिस ने पूर्व मेयर समीर कुमार के हाई प्रो’फाइल म’र्डर केस में आशुतोष शाही को भी आ’रोपित किया है.
समीर कुमार हत्याकांड मामले में फँसाने को लेकर आशुतोष शाही ने की नार्को टेस्ट करवाने की अपील
मुजफ्फरपुर के चर्चित पूर्व मेयर समीर कुमार ह’त्याकां’ड मामले में समीर कुमार सिं’डिकेट के पार्टनर आशुतोष शाही ने 19 जनवरी 2019 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर और सोशल मीडिया के माध्यम से समीर कुमार ह’त्याकां’ड में कुछ कु’ख्यात और आप’राधिक पृष्ठभूमि के नेताओं द्वारा सा’जिश के तहत फं’साए जाने को लेकर प्रशासन से ना’र्को टेस्ट कराये जाने और दो’षी पाए जाने पर फां’सी देने तक की मां’ग की थी. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा था कि समीर कुमार ह’त्याकां’ड में कुछ लोगों के द्वारा व्यक्ति’गत लाभ की मंशा से मेरे कारोबार को नका’रात्मक रूप से प्रभा’वित करने के उद्देश्य से मुझे बद’नाम एवं सा’जिश के तहत फं’साने की सा’जिश रची जा रही है. उन्होंने कहा था कि अभी तक किसी भी आप’राधिक मामले में उनकी संलि’प्तता नहीं रही है. इसलिए ह’त्याकां’ड में किसी भी तरह के कानूनी, न्यायिक एवं ना’र्को टेस्ट, ब्रेन मै’पिंग, लाई डि’टेक्टर और पॉ’लीग्राफी जैसे वैज्ञा’निक जां’च से गुजरने के लिए वे पूर्णत: तैयार हैं.

