महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी किशोरी के साथ जुलाई माह में उसी के चार दोस्तों ने मुंबई में ब’लात्कार किया था. अब रे’प पी’ड़िता ने अस्पताल में इ’लाज के दौ’रान बुधवार दम तो’ड़ दिया है. पुलिस ने इस बात की गुरुवार को जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि किशोरी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने के बहाने उसी के चार दोस्तों ने गैं’गरे’प किया था.
जिसके बाद पी’ड़िता अपने घर औरंगाबाद आ गई थी. पी’ड़िता ने डर के चलते इस वा’रदात की जानकारी किसी को नहीं दी. लेकिन तबियत बि’गड़ने पर उसे 25 जुलाई को अस्पताल में भ’र्ती करवाया गया था.अस्पताल में जांच के दौ’रान चिकित्सकों को रे’प की बात का पता चला. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. अस्पताल के अनुसार पी’ड़िता ने 24 जुलाई को गु’प्तांग में तेज द’र्द की शि’कायत की थी.
डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उसके साथ बलात्कार किया गया है. इसके बाद पी’ड़िता को सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. पुलिस ने मा’मला दर्ज कर आ’रोपियों की तला’श शुरू की लेकिन अभी तक आरो’पियों का कोई सुराग नहीं लगा है.
20 दिन तक किसी को नहीं बताया
युवती ने वारदात के करीब 20 दिनों तक इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं दी. डर के चलते उसने अपने माता पिता को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया. हालांकि बाद में उसकी हा’लत काफी खराब हो गई जिसके चलते परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर इस बात का खुलासा हुआ. परिजन के अनुसार मुंबई से लौटने के बाद से ही पी’ड़िता काफी प’रेशान थी और अपने कमरे में ही रहती थी.

