जवाहर नवोदय विद्यालय के आरोपी प्राचार्य डा.ब्रजेश कुमार ने बताया कि वीडियो को देखने के बाद उन्हें वायरल होने और बदनाम होने का ड’र सताने लगा था जिसके कारण शुरूआती दौर में मैंने मांगे गये पैसे भी दे दिए लेकिन इन छात्रों का डिमांड लगातार बढ़ता जा रहा था और इसको लेकर बार-बार परे’शान किया जा रहा था.

होमगार्ड जवान के पुत्र के अपह’रण के मा’मले के दर्ज होने के बाद सीनियर एसपी आशीष भारती ने सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था और एसआईटी ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए नवगछिया नारायणपुर के नगरपारा में शुक्रवार की देर रात छापेमा’री करते हुए प्राचार्य को गि’रफ्तार किया.सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि प्राचार्य का एक अ’श्लील वीडियो छोटू समेत उनके साथियों के पास था और उसे वायरल करने करने का भ’य दिखाते हुए उनसे छोटू और उसके दो साथ प्रफुल्ल और हीरा पूर्व में आठ लाख से अधिक रुपयों की वसूली कर चुका था और फिर से पांच लाख रूपये की डिमांड कर रहा था.

रुपये लेने के लिए ही प्राचार्य ने छोटू को नारायणपुर नगरपारा बुलाया और फिर उसे बं’धक बनाकर स्कूल कैम्पस में रख लिया.दरअसल छोटू का दोस्त प्रफुल्ल नवोदय विद्यालय का ही छात्र था और 2018 के प्री बोर्ड परीक्षा में पांच विषयों में फेल होने के कारण बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाया था. इसके बाद उसे स्कूल से निकाल दिया गया. प्रफुल्ल ने ही छोटू और हीरा के साथ फिलिपिंस की लड़की बनकर प्राचार्य को वीडियो कॉल कर उसकी बातों में उसे फंसा लिया और फिर धीरे-धीरे उनका न्यूड वीडियो बना लिया था.



Input: News 18