बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महत्वपूर्ण सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप बीजेपी से दोस्ती तो’ड़ लें। उससे अलग हो जाएं। ये नेक सलाह मांझी ने रविवार को दी। हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने रविवार को कहा कि धारा 370 हो या तीन तलाक का म’सला, नीतीश कुमार की राय बीजेपी से अलग है।
बावजूद नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहा रहे हैं। यह बात समझ से परे हैं।केंद्र सरकार पर आ’रोप लगाते हुए मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के डीएनए में ख’राबी बताने वाली बीजेपी सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और सहायता नहीं देगी, क्योंकि वह नीतीश कुमार के साथ रहते हुए भी उनके साथ बदले की भावना से काम कर रही है। इसी क्रम में मांझी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बीमारी का हवाला देकर उनके समुचित इलाज और उनकी नियमित जमानत की मांग भी की।
उन्होंने कहा कि उनकी किडनी महज 37 प्रतिशत काम कर रही है। उनके साथ बदले की भावना से काम किया जा रहा है। जब जगन्नाथ मिश्र समेत कई अन्य लोगों को जमानत मिल सकती है तो लालू प्रसाद को क्यों नहीं?

