
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की।चो’री गये सामान में एक एचपी प्रिंटर, एमआई का 10 पीस पावर बैंक, 100 पीस हैड फोन, 12 पीस ब्लू टूथ, तीन पीस लेजर लाइट, 18 पीस मोबाइल चार्जर, 24 पीस मोबाइल ग्लास, आठ पीस माइक्रोफोन, 80 पीस टेम्पर ग्लास, 10 पीस सेल्फी स्टीक समे कई और सामान व 15 सौ रुपये नकद की चो’री कर ली गई।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अबतक सुराग नहीं मिल पाया है। मालूम हो कि कहलगांव में इन दिनों चोरी की घटना में बेतहाशा इजाफा होता जा रहा है तथा पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है। पिछले माह सत्कार चौक के निकट चार गुमटियों को तोड़कर हजारों के सामान की चोरी कर ली गई थी। वहीं हालिया दिनों में शहर से कई बाइकों की चो’री की भी घ’टना हुई।
Source; live hindustan