
रिपोर्ट के अनुसार पटना में सबसे अधिक 22 डेंगू मरीज कंकड़बाग में मिले हैं। इसके बाद बांकीपुर अंचल में 15 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। बांकीपुर इलाके के डेंगू प्रभावित मोहल्लों में पटना मेडिकल कॉलेज कैम्पस, पीएमसीएच नर्सेज अस्पताल, बाजार समिति, महेन्द्रू, नया टोला और कदमकुआं के इलाके शामिल हैं।

पटना नगर निगम के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनूप कुमार ने कहा कि कंकड़बाग और बांकीपुर अंचल में डेंगू मरीजों के मिलने की बात सामने आयी है। मरीजों का भौतिक सत्यापन कराया गया है। उनसे फीडबैक लिया जा रहा है। सघन फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव करने को कहा गया है। सघन फॉगिंग के लिए अंचल में सभी 11 हैंड फॉगिंग मशीनों को भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित मरीज के आसपास के तीन-चार घरों में भी फॉगिंग के लिए कहा गया है। निर्देशों का तामिला हो, इसके लिए मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है।
Source: live hindustan