एक फौजी (Army Man) देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने का जज्बा इसलिए भी हासिल कर पाता है कि उसे अपने समाज (Society) पर भरोसा होता है. वह इत्मीनान रहता है कि उनकी अनुपस्थिति में समाज के लोग उनके परिजनों की हर तकलीफ को अपना समझेंगे.

ऐसा होता भी है, लेकिन इसी समाज में कुछ असा’माजिक तत्व (Crim’inal Element) भी होते हैं जो इस मौके का फायदा उठाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के कैमूर (Kaimur) से, जहां दो युवक एक फौजी की पत्नी का अ’श्लील फोटो (N’ude Photographs) बनाकर उसे ब्लैकमेल (Blackmail) कर रहा था.
मा’मला कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां सेना के जवान के पत्नी को दो युवक परेशान कर रहा था. महिला के अ’श्लील फोटो को वायरल करने की बात कहकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था. लगातार फोन और व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजकर एक लाख रुपये की रकम की मांग की जा रही थी.
प’रेशान हो रही महिला ने हिम्मत दिखाई और कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद से शि’कायत कर दी.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच में जुट गई. तफ्तीश में पता चला कि दो युवक फर्जी व्हाट्सएप बना महिला की अ’श्लील फोटो वायरल कर रहा है. पुलिस ने का’र्रवाई की और दोनों आ’रोपी को गि’रफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 3 मोबाइल भी ब’रामद किया गया है.

