नया ट्रैफिक कानून लागू होने के बाद देश भर से चालानों की संख्या कम हुई है लेकिन कई ऐस चालान भी सामने आए है जिनकी जुर्माना राशि सुनकर हर कोई हैरत में है। दिल्ली के गीता कॉलोनी में रहने वाले दिनेश मदान नाम का एक युवक का कुल 23 हजार रुपये का चालान हुआ था। वहीं अब गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को एक ऑटो चालाक का 32 हजार 500 रुपये का चालान किया है। ऑटो चालाक का यह चालन रेड लाइट जंप करने के बाद काटा गया है।

उधर, बिहार के भागलपुर में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवाल का 18 हजार रुपये का चालान कटा। इस युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट नहीं होने, प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल होने, इंश्योरेंस फेल होने सहित अन्य जरूरी दस्तावेज की जांच की गई। इस दौरान एक बाइक सवार के पास कोई कागजात नहीं होने पर परिवहन विभाग ने 18 हजार जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि सुनते ही बाइक सवार भाग निकला।

मोबाइल दारोगा ने पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि रोज वाहनों की चेंकिंग होगी। इस दौरान काफी वाहनों की जांच की गयी। वहीं चेकिंग का नाम सुनते ही काफी संख्या में चालक वाहन लेकर लौट गये। कई इधर-उधर भागते भी दिखे। वाहन के कागजात में कमी रहने पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है, जिससे वाहन चालकों में ह’ड़कंप मचा रहा।

बाइक छोड़ देंगे तो हमपर केस नहीं होगा न : ममलखा के रहने वाले एक बाइक (पैशन प्रो) सवार पर परिवहन विभाग के पदाधिकारी ने सोमवार को बाइक पकड़ने पर 13600 रुपये जुर्माना लगाया। बाइक सवार मंगलवार को एमवीआई कार्यालय में पहुंचा था। उसने जुर्माना की राशि देने में असमर्थता जताते हुए पूछने लगा कि बाइक को थाना में ही छोड़ देगा तो उसपर केस तो नहीं होगा न । इसके बाद एमवीआई वीएस तिवारी ने कहा कि उसकी मर्जी वह जुर्माना भरकर बाइक छुड़ा ले जाये या छोड़ दे।
Source ; live hindustan
Like this:
Like Loading...