#ARUNACHAL PRADESH #INDIA : एक तरफ पाकिस्तान जहां भारत में घुसपैठ की कोशिशों को अंजाम दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब चीन भी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है.

भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना की ओर से घुसपैठ करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाव का कहना है, ‘मैं सेना या उन लोगों को दोष नहीं देता जो क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं. सड़कें नहीं हैं, वे इस क्षेत्र तक कैसे पहुंच सकते हैं. मुझे सरकार पर भरोसा है. मैं चाहता हूं कि सरकार इस पर गौर करे, मैं भी इस पर गौर करूंगा. सड़कें बनाने की जरूरत है.
