
दरअसल अमरपुर के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कुल्हरिया में परंपरागत तरीके से चल रही पढ़ाई के बीच स्कूल के प्रधानाध्यापक पप्पू हरिजन ने लीक से हटकर नई तकनीक से छात्रों को पढ़ाने का काम शुरू किया, जिसका नतीजा भी सामने आया। पिछले दो वर्षों में बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र छात्रवृत्ति तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की। जिस समय बांका जिले के हाईस्कूलों में स्मार्ट क्लास के जरिए उन्नयन की पढ़ाई की शुरुआत हुई थी, उस समय ही श्री हरिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से चंदा इकट्ठा कर स्कूल में एलइडी टीवी के साथ अन्य उपकरण खरीद कर छात्रों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाना शुरू कर दिया था।

प्रधानाध्यापक श्री हरिजन बताते हैं कि स्मार्ट क्लास में पढ़ रहे बच्चे विषय वस्तु को आसानी से समझ जाते हैं तथा यह काफी दिनों तक मानस पटल पर रहता है। स्कूल के छात्र छात्रा भी पढ़ाई की इस नई तकनीक से पढ़ कर खुश हैं तथा इसका नतीजा है कि दो वर्षों में यहां के काफी छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा में पढ़ाई के बाद भी वह कमजोर बच्चों के लिए अलग से क्लास चलाते थे तथा उनकी पढ़ाई को रुचिकर बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग भी किए जाते थे। आज इस स्कूल के छात्र अपनी मर्जी एवं खुशी से स्कूल आते हैं।
Source: live hindustan