
पटना पुलिस के लिए पान-मसाला भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। दारोगा और सिपाही अपराधी पकड़कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें या फिर मान-मसाले के दुकानदारों को पकड़े। पुलिस का रोना है कि अब तक शराब को लेकर ही तनाव अधिक था अब पान-मसालों के पीछे कहां भाग पाएंगे। एक-दो नहीं बल्कि सभी थानों का यही हाल है। पुलिस के लिए पान-मसाला बेचने वालों को पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग ने पान-मसाला पर तो प्रतिबंध लगा दिया लेकिन अबतक इसकी बिक्री करने वालों के लिए खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह से फेल है। आज भी हर गली व चौक-चौराहों पर इसकी बिक्री हो रही है। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांधी मैदान, बोरिंग रोड, पटना व पाटलिपुत्रा जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित कोई ऐसा सार्वजनिक स्थल नहीं है जहां से इसका कारोबार न चलता हो।
Source ; live hindustan