बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी वा’रदात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने दिनद’हाड़े लू’ट की बड़ी घ’टना को अंजाम दिया है. ह’थियारबंद अपरा’धियों ने एक निजी कंपनी के क’र्मचारी से करीब 12 लाख रुपये की लू’ट की वा’रदात को अंजाम दिया है. लू’ट की घ’टना को अंजाम देने के बाद बेखौ’फ अ’पराधी बड़ी आसानी से फ’रार हो गए.बताया जा रहा है कि घ’टना मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के बैरिया बस स्टैंड के पास की है.

जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी कंपनी के कर्मचारी अहियापुर थाना क्षेत्र के आयचीग्राम स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने जा रहे थे. इसी दौ’रान हथि’यार के बल पर अ’पराधियों ने उनसे 12 लाख 45 हजार रुपये लू’ट लिए और फ’रार हो गए.जानकारी के मुताबिक बैंक से 500 मीटर पहले ही घा’त लगाए अप’राधियों ने निजी कंपनी के कर्मचारी को घेरकर उससे रुपये लू’ट लिए और ह’थियार ल’हराते हुए फ’रार हो गए.
घट’ना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच करने में जुट गई है.बता दें कि इन दिनों बिहार में लू’ट की घ’टनाओं में ते’जी से इजाफा हुआ है. अप’राधियों का सॉफ्ट टारगेट सीएसपी संचालक और निजी फाइनेंस कंपनी हो गई है. वैशाली में भी पिछले दिनों कई लू’ट की घ’टनाओं को अप’राधियों ने अंजाम दिया था. वहीं मोतिहारी में भी पेट्रोल पंप से 20 लाख रुपये लू’ट की वा’रदात सामने आई थी. मोतिहारी में लू’ट के दौ’रान अप’राधियों ने दो पेट्रोल पंपकर्मियों को गो’ली मा’रकर घा’यल भी कर दिया था.

