बिहार में न’शीले पदार्थों का कारोबार बड़े स्तर पर फल-फूल रहा है. बड़े पैमाने पर न’शीले पदार्थों की त’स्करी बिहार के अंदर हो रही है. इसके प्रमाण कई बार मिल चुके हैं. ताजा मा’मला पटना के बख्तियारपुर का है. जहां नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बड़ी कार्र’वाई की है.नारकोटिक्स के अधिकारियों ने बख्तियारपुर के राघोपुर इला’के में छापेमा’री की है. वहां से 580 किलो गांजा की बड़ी खेप को बरा’मद किया गया है. साथ ही इस मा’मले में 4 लोगों को गिर’फ्तार भी किया गया है.
इस कार्र’वाई के दौ’रान अच्छी बात यह रही कि टीम के हाथ गां’जा का धं’धा करने वाला भी आ गया है. जबकि इसके पहले सिर्फ गाड़ियों के ड्राइवर और रिसीवर ही प’कड़े जाते रहे हैं.दरअसल, नारकोटिक्स के रिजनल डायरेक्टर त्रिलोक नाथ सिंह को गां’जा की खेप बख्तियारपुर लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के बाद टीम ने बख्तियारपुर पहुंच कर अपना जाल बिछाया. फिर पूरी का’र्रवाई को अंजा’म दिया. टीम में शामिल अधिकारी उस वक्त हैरा’न रह गए, जब उन्होंने ट्रक को खंगाला. गांजा की खेप अगरतला से बिहार आई थी.
बताया जा रहा है कि ट्रक में 9 टन चाय पत्ती लोड थी. जिसे पंजाब जाना था. चायपत्ती के बीच में ही गांजा के पैकेट्स को भी छिपाकर रखा गया था. जिस ट्रक में ये लोड था, वो पंजाब का है.अधिकारियों की जांच में जो बात सामने आई, उसके अनुसार एक स्विफ्ट डिजायर कार से ट्रक का मालिक अलग से चल रहा था. इस इस माम’ले में ट्रक ड्राइवर, ट्रक का मालिक, रिसीवर और इसके धंधेबाज सुनील को गि’रफ्तार कर लिया गया है. सुनील के ठिकाने पर ही गांजा की को उतारा जा रहा था. बरामद गां:जा की खेप की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
