राजधानी के पॉश ग्रेटर कैलाश-पार्ट एक इ’लाके में स्थित एक दुकान में महिला ने निजता का ह’नन करने का आ’रोप लगाया है। महिला का दावा है कि दुकान के ट्रायल रूम में छिपा हुआ सीसीटीवी कैमरा लगा था। महिला की शि’कायत पर पुलिस ने मा’मला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मा’मला 31 अगस्त का है। 27 वर्षीय महिला ग्रेटर कैलाश के एम ब्लॉक स्थित मार्केट में कपड़े खरीदने गई थी। यहां एक दुकान में जाकर कपड़े का चयन करने के बाद वहां कार्य’रत एक महिला कर्मी से ट्रॉयल रूम के बारे में पूछा। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि जब वह ट्रायल रूम में गई तो उसे कुछ अलग ढंग के तार देखकर शक हुआ। इस पर उसने दुकान के मालिक से बात की।
आ’रोप है कि दुकान मालिक सही बात बताने की बजाय आनाकानी करने लगा। इतना ही नहीं उसने महिला को इधर-उधर की बात बताते हुए इस बात से ध्यान भटकाने का भी प्रयास किया। इस पर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस के पहुंचने के बाद मा’मले का खुलासा हुआ। तीन सितंबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई. पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे के डाटाबेस को कब्जे में ले लिया गया है।
ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस सीसीटीवी कैमरे से कितनी महिलाओं की ऐसी फुटेज बनाई गई है। घ’टना के बाद से ही आ’रोपी दुकानदार फरार है। उसकी तला’श की जा रही है. इस तरह के खुफिया कैमरे की शि’कायत इसके पहले भी आ चुकी हैं। बता दें कि वर्ष-2015 गोवा में फैब इंडिया के ट्रायल रूम में भी देश की एक महिला मंत्री ने खुफिया कैमरा पकड़कर शोरूम और शॉपिंग मॉल के ट्रायल रूम की पोल खोल दी थी। उस वक्त भी बड़ा बवाल हुआ था। इस माम’ले में पुलिस ने का’र्रवाई भी की थी।
चेंजिंग रूम में सभी प्रकार के उपकरणों की जांच जरूर करें
अंदर लगे लाइट व स्विच को ध्यान से देंखे कि कहीं कैमरा तो नहीं
कुछ कैमरे हैंगर के आकार के होते हैं।
हैंगर की भी एक बार बारीकी से जांच जरूर कर लें
किसी भी तरह की तार या केबल हो जिसकी मोटाई सामान्य से ज्यादा हो तो उसका जरूर ध्यान रखें
शोरूम में सीसीटीवी वाली स्क्रीन दिखाई दे तो बारीकी से देंखे कि कहीं किसी कैमरे का डायरेक्शन ट्रायल रूम की तरफ तो नहीं