Reliance jio के फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा Jio Fiber के व्यवसायिक तौर पर लॉन्च किए जाने के बाद अब बीएसएनएल ने एक नया भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है। इस नए प्लान की कीमत 1,999 रुपये है और यह प्रतिदिन 33 जीबी डेटा प्रदान करता है।

BSNL Broadband Plan कंपनी के लैंडलाइन सर्विस के जरिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ आ रहा है। Bharat Fiber 1,999 Plan 100 एमबी प्रति सेकेंड की इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगा। बीएसएनएल भारत फाइबर ब्रॉडबैंड के इस प्लान की इंटरनेट स्पीड प्रतिद्धंदी Jio के जियो फाइबर और Airtel V-Fiber की तुलना में कम है, इनके ब्रॉडबैंड प्लान समान प्राइस सेगमेंट में 250 एमबी प्रति सेकेंड या उससे अधिक की इंटरनेट स्पीड के साथ आते हैं।

इसके अलावा डेटा लिमिट समाप्त होने पर BSNL के 1999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में स्पीड को कम करके 4 एमबी प्रति सेकेंड कर दिया जाएगा। नए भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को सबसे पहले टेलीकॉम द्वारा स्पॉट किया गया था, लेकिन बीएसएनएल द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ब्रॉडबैंड प्लान के कैटलॉग को अपडेट करना अभी बाकी है और ना ही अभी प्रेस विज्ञप्ति साझा की गई है।

