बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला के साथ रे’प किया गया है. महिला ने चाचा और चचेरे भाई पर रे’प (R’ape) का आ’रोप लगाया है. आ’रोपी रिश्ते में बाप-बेटे हैं. इस स’नसनीखेज मा’मले में पुलिस ने केस द’र्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरो’पियों की पहचान सुरेंद्र साव और उसके बेटे सूरज साव के तौर पर की गई है. जानकारी के मुताबिक, मा’मला पटना से सटे नौबतपुर थाना इ’लाके का है.
बताया जा रहा है कि घ’टना के बाद पंचायत ने पी’ड़िता के आबरू की कीमत पांच लाख रुपए लगाकर मामले को र’फा-द’फा करने का फरमान सुना दिया. इसके बाद पी’ड़िता शि’कायत करने के लिए नौबतपुर थाने गई, जहां से उसे पटना महिला थाने भेज दिया गया. वहां जाने के बाद उसे फिर नौबतपुर थाना भेजा गया. मा’मला तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक आ’रोपी बाप-बेटे पर कोई क’रवाई नहीं हुई है.सूत्रों के मुताबिक, पी’ड़िता नौबतपुर के एक गांव में रहती है. आ’रोप है कि महिला को गांव का ही एक शख्स बहला-फुसला कर लुधियाना ले गया और उसके साथ रे’प किया.
जब पी’ड़िता ने इसकी शि’कायत वहां रह रहे युवक के माता-पिता से की तो उन्होंने युवक को डां’ट लगाई और बेटे की गलती स्वीकार कर युवती को समझा-बुझाकर चुप करा दिया. बात यही खत्म नहींं हुई, जब रात हुई तो युवक का पिता भी न’शे में धुत होकर घर पहुंचा और युवती को ह’वस का शि’कार बनाया. लुधियाना से नौबतपुर लौटने पड़ युवती ने मां-बाप को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद युवती के घर वालों ने इस बात की शिकायत मुखिया और सरपंच से की. सरपंच और मुखिया ने उसे नौबतपुर थाने जाने को कहा. युवती अपने माता- पिता के साथ थाने पहुंची और सुरेंद्र साव तथा उसके पुत्र सूरज साव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. युवती ने शिका’यत पत्र में कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर आत्मह’त्या कर लेगी. महिला ने बताया कि इसी वर्ष मई माह में उसकी शादी हुई है.



